मिर्जापुर जागो न्यूज/ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मंडल मिर्जापुर
भारती किसान यूनियन लोक शक्ति विंध्याचल मंडल मिर्जापुर अध्यक्ष अली जमीर खान जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय मिर्जापुर प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन के बजरंगी कुशवाहा प्रदीप पटेल महासचिव मिर्जापुर जयशंकर मौर्य बजरंगी कुशवाहा थाना प्रभारी अदलहाट को दिए ज्ञापन 21 दिसंबर 2024 के दिन 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद गौतम बुद्ध नगर के किसानों के द्वारा 3 दिसंबर 2024 को अपनी आवाज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रही किसानों के प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार कर जेल में जो बंद कर दिए गए हैं उनके विरोध में वह गिरफ्तारी किसान सत्याग्रहियों को तत्काल रिहा करने उनके द्वारा उठाए गए मांगों को पूरा करने के लिए स्थानिक किसानों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को संबंधित थाना प्रभारी अदलहाट को सोपा गया ज्ञापन इसके लिए क्षेत्र के किस अदलहट बाजार स्थित गांधी चबूतरा पर स्थित हुए और काफिला बंद होकर थाना अदलहाट की तरफ प्रस्तावना किया इस अवसर पर प्रदेश के माननीय बजरंगी कुशवाहा प्रमुख महासचिव उत्तर प्रदेश ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में जो घटनाएं हुई हैं उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए नहीं तो हम किसान यूनियन के लोग जल्द से जल्द धरना प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हो जाएंगे हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह के निर्देशानुसार कार्य करेंगे नहीं तो तत्काल गौतम बुद्ध नगर के किसानों को जेल से रिहा करें जिला अध्यक्ष मिर्जापुर धर्मदेव उपाध्याय ने कहा हम किसानों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है उसे तत्काल वापस करें नहीं तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे यह सरकार किसान की बात ना सोच कर किसान के साथ अन्य करती है यह सरकार हम किसानों की बात को ना सुनकर उद्योगपतियों की टाटा बिरला धीरूभाई अंबानी जैसे लोगों की बात सुनती है यह सरकार अंधी है पूरी पत्तियों के ऋण माफ करती है हम किसानों के लिए माफ नहीं करती है हमारे साथ अनदेखी करती है
एक टिप्पणी भेजें