प्रो. श्रीराम विसुंदरपुर स्थित राजकीय पौधशाला में आयोजित किसान मेले के दूसरे दिन रविवार को गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घर में उपयोग की जाने वाली सब्जियों के छिलके को सड़कर उसका खाद बनाकर किसान अच्छी व पोषक सब्जियाें का उत्पादन कर सकते हैं। इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। अन्य कृषि वैज्ञानिक ने छुट्टा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए खेत के मेड़ पर करौंदे का पौधा लगाने का सुझाव दिया। जिला कृषि अधिकारी डाॅ. अवधेश कुमार यादव ने किसानों को पीएम कुसुम योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. एसके गोयल ने ड्रोन के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से किसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा खेत में नैनो यूरिया, डीएपी के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं। कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आए वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सिंह ने किसानों को मिट्टी की जांच के तरीकों के बारे में जानकारी दी। किसान मेले में पूर्व विषय वस्तु विशेषज्ञ कृष्ण कुमार सिंह ने किसानों को श्रीअन्न के बारे में जानकारी दी। किसान मेले में कृषि, उद्यान, मत्स्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार व अन्य विभागों ने स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। संचालन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने किया। इस दौरान डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, रत्नेश आदि मौजूद रहे।
मिर्जापुर जागो न्यूज / घरों में पोषण वाटिका बनाकर किसान करें सब्जी की खेती प्रो श्रीराम सिंह
मिर्जापुर। कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक प्रो. श्रीराम सिंह ने किसानों को पोषण वाटिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान अपने घर में आसानी से पोषण वाटिका बनाकर सब्जी की खेती कर सकते हैं
एक टिप्पणी भेजें