मिर्जापुर जागो न्यूज/ तीन मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

राजगढ़। क्षेत्र के कुड़ी गांव की पुलिया के पास से बृहस्पतिवार रात को वध के लिए पिकअप में लादकर जा रहे तीन गोवंश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए पशुओं का मेडिकल परीक्षण के बाद गौ आश्रय स्थल भेज दिया गया है। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के धनपुर गांव निवासी गौ तस्कर के आरोपी विक्की और मनोज मौर्य तीन गोवंशों को बांध कर पिकअप में लादकर गांव के रास्ते चोरी छिपे वध के लिए लेकर जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कूड़ी गांव के पास से रात को पिकअप में लदे पशुओं सहित दोनों पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। जहां जांच के बाद दोनों पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गए पशुओं का मेडिकल परीक्षण के बाद पशु आश्रय स्थल भेज दिया। साथ ही पशु तस्करी में पकड़ी गई पिकअप को सीज कर दिया गया है। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि वध के लिए जा रहे तीन पशुओं सहित पिकअप और दो तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here