मिर्जापुर जागो न्यूज / सोनभद्र के उपायक्त़ उझोग का वेतन रोका

मिर्जापुर। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने सोनभद्र से लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक सड़क सृदृढी करण के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उपायुक्त का वेतन रोक दिया। उन्होंने उपायुक्त उद्योग सोनभद्र पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देने और नवंबर का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में सीडी रेशियो और केंद्र द्वारा प्रायोजित गर्वंमेंट स्पांसर स्कीम (जीएसएस) योजनाओं की समीक्षा की गई। खराब प्रगति वाले बैंकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधकों से कहा कि अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करें। इससे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल की जा सके। अन्य चर्चा में उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापित करने में जो भी मंडल स्तर पर कठिनाई है। तत्काल समाधान किया जाय। जो भी एनओसी ऑनलाइन लंबित हैं उसे पूरा किया जाय। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक प्रबंधक व अन्य थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here