मिर्जापुर जागो न्यूज/ खभवा बंधी का टूटा गेट तीन दिन से नाले में बह रहा पानी

हलिया। सिरसी बांध प्रखंड से जुड़ा खभवा बंधी का गेट टूटने से तीन दिन से पानी किसानों के खेत में जाने के बजाय नाले में बह रहा है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद गेट की मरम्मत नहीं होने से किसानों में नाराजगी है।
किसानों का कहना है कि पानी इसी तरह से बर्बाद होता रहा तो जल्दी ही बंधी पानी से खाली हो जाएगा। पानी व्यर्थ बह जाने पर परसिया, मुडपेली, महोखर आदि गांवों के किसानों की बोई गई फसलें पानी के अभाव में सूख सकती हैं। भाजपा के हलिया मंडल इकाई के अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल, मुनेश पांडेय, राजपति पाल, लवलेश आदि ने इसकी शिकायत के संबंधित अवर अभियंता से की। सिरसी बांध प्रखंड के अधिशासी अभियंता राम शंकर राजपूत का कहना है कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। जांच कराकर जल्दी ही बंधी के गेट की मरम्मत कराई जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here