जिले के 788 निजी विद्यालयों में 6464 बच्चों के प्रवेश की व्यवस्था है। प्रथम चरण में कुल 3332 आवेदन आए हैं। इन सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन कर लिया गया है। अब लाटरी निकालने की प्रक्रिया बची है। लाटरी एसडीएम सदर, डीआईओएस, डीसी कम्युनिटी की समिति की मौजूदगी में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में ऑनलाइन निकाली जाएगी। वर्ष 2023 में 2023 बच्चों का निजी विद्यालयों में इस योजना के तहत प्रवेश हुआ था। इसी प्रकार इस साल कुल 2110 विद्यार्थियों का निजी विद्यालयों में प्रवेश कराया गया था। इस बार पहले चरण में प्रवेश के लिए 3332 बच्चों का आवेदन आया है। इस बार कई निजी विद्यालयों को इस योजना में शामिल कराया गया है। इससे सीटें बढ़ गई हैं। डीसी सामुदायिक सहभागिता नीरज सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के आवेदन की तिथि बीत चुकी है। अब 24 दिसंबर को ऑनलाइन लाटरी निकाली जाएगी। खाली सीटों के आधार पर अभी दो चरणों में आवेदन और लिए जाएंगे। जो लोग प्रथम चरण में आवेदन नहीं कर सके हैं, वे दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। ज्यादातर आवेदन नगर के नामचीन विद्यालयों में ही बच्चों के प्रवेश के लिए आते हैं। इसकी वजह से कुछ ही विद्यालयों में प्रवेश के लिए ज्यादा आवेदन आ जाते हैं, जबकि प्रवेश के लिए सीटों की संख्या सीमित है। अन्य विद्यालयों में सीट खाली रहने के बाद भी उसके लिए कम लोग आवेदन करते हैं। इसकी वजह से वहां सीट खाली रह जाती है। अभिभावक यदि अपने आसपास के विद्यालयों में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए प्रयास करें तो उनको निराश नहीं होना पड़ेगा।
मिर्जापुर जागो न्यूज/ आरटीई निर्धारित सीटों की तुलना में काफी कम आए आवेदन
मिर्जापुर। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के प्रवेश के लिए बीते बृहस्पतिवार को आवेदन की तिथि समाप्त हो गई। अब 24 दिसंबर को लाटरी निकालकर पात्र बच्चों के प्रवेश के लिए विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। इस बार कुल सीटों की तुलना में आधे ही आवेदन पत्र आए हैं।
एक टिप्पणी भेजें