ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के साथ खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, खान निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने देवरी पहाड़ी पर अवैध खनन की जांच की। जांच के दौरान वहां एक बाइक, एक जेसीबी व एक ड्रिल मशीन बरामद हुई। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मौके पर 8472 घन मीटर अवैध पत्थर भी मिले। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मिर्जापुर जागो न्यूज/ बाइक जेसीबी और डिल मशीन सीज
मड़िहान। एसडीएम मड़िहान के साथ खान अधिकारी ने रविवार को देवरी पहाड़ी पर दबिश देकर जांच की। इस दौरान अवैध बोल्डर, एक बाइक, जेसीबी और ड्रिल मशीन भी बरामद की गई। इसे बाद खान निरीक्षक ने मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया और सभी वाहन सीज कर दिए गए
एक टिप्पणी भेजें