मिर्जापुर जागो न्यूज / कोटेदार जेल में पीडीएस दुकान का लाइसेंस निलंबित
मिर्जापुर। एसडीएम सदर गुलाबचंद्र ने छानबे ब्लॉक के काशी सरपत्ती के कोटे की दुकान के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। कोटे को छानबे ब्लॉक के भांवा ग्राम सभा के कोटे से संबद्ध कर दिया गया है। एसडीएम गुलाबचंद्र ने बताया कि काशी सरपत्ती की प्रधान संजू देवी ने बताया कि कोटेदार प्रवीण कुमार 11 दिसंबर से जेल में है। इससे ग्रामीणों को खाद्यान्न मिलने मेंं परेशानी हो रही है। इस पर पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट पर कोटे को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। इसके बाद डीएम ने कोटे को निलंबित करने का अनुमोदन कर दिया। इसके बाद कोटे का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि भांवा के कोटेदार को निर्देश दिया गया कि वे कोटे के साथ-साथ काशी सरपत्ती के कोटे के कार्डधारकों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। काशी सरपत्ती की सहायक सुलेखा देवी से कहा गया है कि वे अपने यहां समस्त अवशेष वस्तुएं, इलेक्ट्रानिक कांटा, चार्जर आइरिस और अन्य वस्तुएं संबद्ध कोटेधारक को उपलब्ध कराएं।
एक टिप्पणी भेजें