मिर्जापुर जागो न्यूज/ अलग-अलग मामलों में ट्रैक्टर और पोल से टकराकर दो की मौत

हलिया/सक्तेशगढ़। चुनार थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर और हलिया में पोल से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। चुनार के सक्तेशगढ़ के परमहंस ढाबा के पास बृहस्पतिवार रात आठ बजे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हलिया-लालगंज मार्ग पर बसुहरा गांव के पास बिजली की पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। दो बच्चे घायल हो गए।
सोनभद्र के घोरावल निवासी 35 वर्षीय रामचंद्र 28 वर्षीय अंगद के साथ वाराणसी से घोरावल बाइक लेकर जा रहा था। ईंट लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने परमहंस ढाबा सक्तेशगढ़ के पास बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रामचंद्र की मौत हो गई। अंगद घायल हो गया। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने घायल को सीएचसी चेचरी मोड़ चुनार पहुंचाया। चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई।
हलिया के देवघाट पांडेय गांव निवासी रामसजीवन (32) पड़ोसी सूर्यलाल के दो बच्चों आठ वर्षीय वीरेंद्र व 10 वर्षीय रविता को लेकर आधार कार्ड बनवाने के बाद घर जा रहा था। जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग पर बसुहरा गांव में पहुंचे कि बाइक बेकाबू हो कर सड़क किनारे पोल में टकरा गई। इससे बाइक चालक राम सजीवन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने राम सजीवन को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों का उपचार किया गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here