मिर्जापुर जागो न्यूज/ रात में किसी ने जेसीबी से गिराया मकान थाने में दी तहरीर

राजगढ़। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर राजगढ़ बाजार के पास तीन साल पहले बना मकान रात को जेसीबी से गिरा दिया। मकान मालिक ने 10 लाख रुपये की क्षति की तहरीर थानाध्यक्ष को देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामपुर गांव निवासी द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि तीन साल पहले राजगढ़ बाजार के पास जमीन खरीद कर पांच कमरे की नींव डालकर तीन कमरे का मकान बनवाया था। इसके पीछे दो कमरों की दीवार थी। इसका छत बृहस्पतिवार शाम ढलवाया गया था। रात में किसी ने जेसीबी ने मकान गिरा दिया। सुबह जानकारी होते ही पहुंचे परिजनों ने मकान गिरा देख हतप्रभ रह गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर 10 लाख रुपये की क्षति होने की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि 10 लाख रुपये की क्षति के साथ मकान गिराने की तहरीर मिली है। जेसीबी और मालिक की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here