मिर्जापुर जागो न्यूज/ रबी की सिंचाई के लिए 31 से खुलेंगी जरगो जलाशय की नहरें

अहरौरा। रबी की सिंचाई के लिए साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जरगो जलाशय की समस्त नहरों का संचालन कर पानी छोड़ा जाएगा। आठ जनवरी तक फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। किसानों की सहमति और सिंचाई पूरी होने के बाद नहरें बंद कर दी जाएंगी। उक्त निर्णय शुक्रवार को किसान कल्याण समिति जरगो कमांड की मासिक पंचायत के बाद आम सहमति से लिया गया है। बैठक में नहरों में कूड़ा, कचरा, घरों का गंदा पानी नाली का पानी गिराए जाने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत केस दर्ज कराए जाने पर सहमति प्रदान की। बैठक में समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, कंचन सिंह, सरदार अजीत सिंह, प्यारेलाल मौर्या, अजय सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here