मिर्जापुर जागो न्यूज/ पीसीएस प्री परीक्षा कल 13 केंद्र पर तैनात होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

मिर्जापुर। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर कल से होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से प्रारंभिक सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी। इसके लिए सभी 13 केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही रिजर्व 
यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। परीक्षा के प्रश्नपत्रों के सील्ड बंडलों को जिले में आने पर कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा। कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी दशा में मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रखेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट 22 दिसंबर की सुबह 05ः30 बजे व 10ः30 बजे से कोषागार में पहुंचकर प्रश्नपत्र के सील्ड बंडल और चाबियों के पैकेट को प्राप्त कर पुलिस बल के साथ निर्धारित केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति तथा लाइव सीसी कैमरों की निगरानी में उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर गज की परिधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा। फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र के साथ-साथ रोडवेज, रेलवे और प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जांच के दौरान महिला परीक्षार्थियों को महिला अध्यापक या महिला पुलिस के द्वारा ही जांच किया जाए। लोक सेवा आयोग से जिले के लिए बीआर पटेल को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
मिर्जापुर। जिले के 13 विद्यालयों को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया हेै। इसमें बिनानी पीजी कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज, जुबली इंटर कालेज, बंसत इंटर कालेज, शिव इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजस्थान इंटर कालेज, विंध्य विद्यापीठ इंटर कालेज, सुन्दर मुन्दर जायसवाल नगर पालिका बालिकाइंटर कालेज, कांशीराम बालिका इंटर कालेज तथा पालीटेक्निक कालेज शामिल हैं। दोनों पालियों में मिलाकर 10265 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here