कासगंज : वांछित अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।



कासगंज : वांछित अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

          कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा आज दिनाँक 22-12-2024 को मु0अ0सं0 312/23 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त कपिल उर्फ करुआ उर्फ कालीचरन पुत्र रामप्रकाश निवासी करुआवारा थाना सोरों जनपद कासगंज को मेला ग्राउण्ड सोरों, बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।  

*गिरफ्तार वांछित अभियुक्तः-*
1-कपिल उर्फ करुआ उर्फ कालीचरन पुत्र रामप्रकाश निवासी करुआवारा थाना सोरों जनपद कासगंज ।

*पुलिस टीमः-*
1-श्री जगदीश चन्द्र, प्र0नि0 थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।

 *सोशल मीडिया सेल* 
 *जनपद कासगंज ।*

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here