दरोगा अंकिता पांडे 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई ।

गोरखपुर ब्रेकिंग ।
 उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा अंकिता पांडे है और जिला गोरखपुर थाना पिपराइच में तैनात थी. एंटी करप्शन में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई है।

अंकिता की मार्च 2023 यानी बिल्कुल नई जॉइनिंग हैं यूपी पुलिस में. वर्ष 2059 तक इन्हें यूपी पुलिस के माध्यम से प्रदेश की लॉ ऐंड ऑर्डर का पालन करना और पब्लिक को करवाना हैं लेकिन यह तो खुद अपने हाथ ही भ्रष्टाचार के रंग से रंग चुकी है।
इस साल आपने अब तक जितने भी करप्शन के मामले देखे होंगे उसमें अंकिता युवा पीढ़ी है।
संवाददाता आलोक सिंह हरदोई ✍️

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here