शारदीय नवरात्र में, हुआ विशाल दुर्गा पूजा का आयोजन,

शारदीय नवरात्र में, हुआ विशाल दुर्गा पूजा का आयोजन, 
खबर मांडा प्रयागराज से, पत्रकार रितेश केसरी द्वारा, कवरेज की गई रिपोर्ट, विगत वर्षों की भांति, इस वर्ष भी, मांडा खास काली मां के चौराहे पर, मांडा खास ग्राम वासियों के सहयोग से, जय मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा, विशाल दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें, प्रथम दिन, मां शैल पुत्री, का पूजन, आरती, हुआ, द्वितीय दिन, मां ब्रह्मचारिणी का, तृतीय दिन मां चंद्रघंटा का, चतुर्थ दिन, मां कुष्मांडा का, पंचम दिन, मां स्कंद माता का, छठवे दिन, मां कात्यायनी का, सप्तमी के दिन, माता कालरात्रि का, महा अष्टमी के दिन, माता महागौरी का, नवमी के दिन, माता सिद्धिदात्री का, हवन, पूजन अर्चन हुआ, इस विशाल दुर्गा पूजा के आयोजन में, आचार्य, सुनील कुमार पांडेय रहे, मुख्य यजमान का कार्य, सुमित केसरी के द्वारा किया गया, आचार्य सुनील कुमार पांडेय ने, नवरात्र के विषय में, विस्तार पूर्वक वर्णन किया, और बताया कि, नवरात्र के नौ दिनों में, जो माता का पूजा होता है, नौ दिनों में, नौ स्वरूप का पूजा होता है, जिसका बहुत ही बड़ा, फल प्राप्त होता है, इस विशाल दुर्गा पूजा के, आयोजन में, मुख्य रूप से उपस्थित, अध्यक्ष, अंकित केसरी, कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार मौर्य, मंजेश केसरी, गोपाल केसरी, मुकेश केसरी, अजीत केसरी, महेंद्र प्रजापति, अमित कुमार गुप्ता, विजय कुमार प्रजापति, उर्फ, वी, के, अतुल केसरी, प्रदीप कुमार, रोहित केसरी, आदि, समस्त, पदाधिकारी, एवं, सदस्य, उपस्थित रहे,

जागो न्यूज़ संवाददाता डाटा रितेश केसरी की रिपोर्ट।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here