एटा : खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर कल तहसील पर प्रदर्शन होगा



आपको सादर अवगत कराना है कि कल दिनांक 23.10.2024 को प्रातः 10:00 बजे से अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर खाद के नाम पर लूटे  जा रहे किसानों के मुद्दे को उठाएंगे एक तरफ सरकारी सोसाइटियों पर खाद आम आदमी को नहीं मिल रही है और वहीं कुछ ताकतवर लोगों को रात के अंधेरे में खाद उपलब्ध कराई जा रही है जबकि किसान एक एक बोरी खाद लेने के लिए दर दर भटक रहा है वहीं पर दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर के व्यापारियों एवं कंपनी के कर्मचारियों की मिली भगत से ब्लैक के नाम पर किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है वही उत्तर प्रदेश के मंडियों में किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है और कृषि उत्पादन मंडी समित में नगद भुगतान के नाम पर एक से पांच प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है एवं 01 किलो प्रति कुंतल माल में अलग से कटौती हो रही है और रेट एवं कांटों में सेटिंग करके अलग से लूट की जा रही है
 
एटा की अलीगंज में पिछले वर्ष बाजरा की खरीद में घोटाले के आरोप केन्द्र प्रभारी पर लगे थे लेकिन अब तक वह जांच पूरी नहीं हुई है वही उसी प्रभारी को दो-दो खरीद केन्द्र का इंचार्ज बना दिया गया है इससे यह प्रतीत होता है की भ्रष्ट निकृष्ट दुष्ट कर्मचारियों अधिकारियों को शासन प्रशासन का खुलेआम समर्थन मिला हुआ है जिसका कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे संगठन के सम्मानित सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारीयों सहित समस्त सम्मानित किसान नौजवान मजदूर महिलाओं से निवेदन है कि समय से पहुंचकर कल के प्रदर्शन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

अपील :- पत्रकार साथी सादर आमंत्रित हैं।

भवदीय :- 


अखिल संघर्षी 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
अखिल भारतीय किसान यूनियन 
9456 214768 
85 33991 777

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here