श्मशान घाट पर शुल्क वसूली स्थगित, अनशन समाप्त

मिर्जापुर। कोन ब्लॉक के भोगांव श्मशान घाट पर शव लेकर पहुंचने वालों से शुल्क वसूली जिला पंचायत प्रशासन ने बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी। इसके खिलाफ डोम और धरकार समाज के लोग कई दिन से अनशन कर रहे थे।
नमामि गंगे परियोजना के तहत जिला पंचायत की तरफ से भोगांव घाट पर करोड़ाें रुपये की लागत से शवदाह स्थल व अन्य व्यवस्था कराई गई है। यहां सात शवदाह स्थल बनाए गए हैं, ताकि अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को कोई परेशानी न हो। इसके रखरखाव व देखरेख के लिए जिला पंचायत की ओर से टेंडर जारी किया गया था। इसके तहत शव लेकर आने वालों से पहले 1000 रुपये शुल्क के रूप में वसूल किए जा रहे थे। इसका स्थानीय डोम व धरकार समाज के लोगों ने विरोध किया। शव लेकर आने वालों ने भी विरोध किया। इस पर जिला पंचायत ने शुल्क आधा कर 500 रुपये कर दिया। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। पिछले कई दिन से डोम व धरकार समाज के लोग अनशन कर रहे थे। आंदोलन बढ़ते देख जिला प्रशासन ने जिला पंचायत को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। इस पर जिला पंचायत ने बृहस्पतिवार को 500 रुपये शुल्क की वसूली भी स्थगित कर दिया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल शुल्क वसूली स्थगित कर दी गई है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here