एसपी, एएसपी व सीओ कार्यालय में फीडबैक सेल का गठन

मिर्जापुर। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले मामलों के संबंध में फीडबैक के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में फीडबैक सेल का गठन किया गया है। हर कार्यालय के दो-दो कांस्टेबल को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें महिला कांस्टेबल को वरियता दी जा रही है।
जिले भर से प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें अलग-अलग माध्यमों पर आती हैं। इसमें आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी लोग अपनी समस्या का निस्तारण कराने आते हैं। जिनका निस्तारण होता है। निस्तारण की स्थिति जानने के लिए अब पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सभी सीओ कार्यालय में फीड बैक सेल का गठन किया जा रहा है। फीड बैक सेल में दो कांस्टेबल की तैनाती की गई है। सेल में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो समस्याओं के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

....................................................
वर्जन
एसपी, एएसपी व सीओ कार्यालय में फीड बैक सेल का गठन किया गया है। पुलिसकर्मी की नियुक्ति कर उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे वे शिकायतकर्ता की बातों को सुनकर उसके मामले के निस्तारण प्रक्रिया से अवगत करायें।

अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here