मिर्जापुर। गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही नगर के कई हिस्सों में कटान का खतरा बढ़ गया है। शास्त्री पुल से ओझला तथा मंडलीय अस्पताल से नारघाट तक जगह-जगह हो रहे कटान के चलते गंगा किनारे बने मकान और मंदिरों पर खतरा मंडरा रहा है।
कटान रोकने के लिए शास्त्री पुल, चौबेघाट, घोड़े शहीद, फतहां, सीडीओ आवास, मल्लहिया बस्ती के आसपास सिंचाई विभाग की ओर से पहले ही काम कराया गया है, मंडलीय अस्पताल, महर्षि दयानंद इंटर काॅलेज, बरियाघाट स्थित दानेश्वर महादेव मंदिर के अलावा बाबाघाट, संकठाघाट, पक्काघाट, नारघाट के आसपास बसी बस्तियों में भी तेजी से कटान हो रहा है। इससे किनारे बने भवनों के अलावा बिसुंदरपुर में नव निर्मित एसटीपी पर भी खतरा मंडरा रहा है। मिर्जापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि नगर क्षेत्र में कटान वाले स्थलों को चिह्नित कर उसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पानी घटने के बाद देखा जा सकता है। उसका भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। धनराशि जारी होने पर कटान रोकने के लिए काम कराए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें