सो रहे व्यक्ति की सर्पदंश से मौत

 मड़िहान। दाढ़ीराम गांव में शुक्रवार की रात सोते समय सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दाढ़ीराम गांव निवासी पन्नालाल (55) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। देर रात पन्नालाल को सांप ने डस लिया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों लाइट जलाई तो सांप भागते हुए दिखा। परिजन हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते, तब तक पन्नालाल की मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सर्पदंश से मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here