सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाये-: जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह

मैनपुरी - जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनने के उपरांन्त कहा कि हमारा लक्ष्य है, कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाये, ऐसी शिकायतें जो काफी दिनों से तहसील में निस्तारित हेतु लंबित हैं, जिनका निस्तारण हो सकता है, फरियादी कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, ऐसी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों का प्रयास रहे कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही हो अथवा टीम गठित कर मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस को सही मायने में समाधान दिवस के रूप में मनाएंगे, जितने भी फरियादी आ रहे हैं, उनकी समस्याओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर यथाशीघ्र, गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा।  
           श्री सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लायें, ऊर्जा, सकारात्मक सोच के साथ आम-जन की शिकायतों का निस्तारण किया जाये, सुनिश्चित किया जाय कि वृद्वावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खतौनी में नाम सही कराये जाने के साथ-साथ ऐसे छोटे-छोटे प्रकरण जो तत्काल निस्तारण योग्य हो, उन्हें संपूर्ण समाधान दिवस में ही निस्तारित कराया जाये, जिन शिकायतों का निस्तारण समाधान दिवस के दौरान न हो सके उनका निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण कराया जाये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण करें, कार्यवाही के उपरांत शिकायतकर्ता से अवश्य बात करें, फरियादी के संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि पट्टे की भूमि पर पट्टेदार काबिज रहे, सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें, किसी भी लेखपाल के क्षेत्र में कोई अविवादित विरासत दर्ज होने से शेष न रहे, तालाब, चारागाह, मरघट, खेल का मैदान, विद्यालय की भूमि आदि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे यदि किसी स्थान पर एक बार पैमाइश करने के बाद अनाधिकृत कब्जा हटाया गया हो और वहां किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया गया हो तो ऐसेे लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धी अधिक शिकायतें प्राप्त हुयीं है, भूमि संबंधी विवादों की शिकायतों पर संबंधित थाने से पुलिस, राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर भेजी जाये।    
          आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 80 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की। आज जन-सुनवाई के दौरान नगला भिन्ते नि. श्रीदेवी ने भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे, नगला माह नि. महेश चन्द्र ने गाटा संख्या-1195 से अवैध कब्जे को हटवाने, नाहिल नगरिया नि. रेखा देवी ने दंबग व्यक्तियों द्वारा भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, ग्राम लालपुर नि. राविन्दी देवी ने खेत पर विपक्षियों द्वारा जबरन विद्युत के लटठे गाढकर ट्रॉसफार्मर लगाये जाने, नगला नधा नि. प्रवेश ने ग्राम प्रधान, व सचिव द्वारा अनाधिकृत रूप से खोदे गये नाले को बंद कराये जाने, नगला अमरसिंह नि. अनिल कुमार ने असंक्रमणीय भूमि की पैमाइश कराये जाने, नगला गुलाब नि. यतेन्द्र कुमार ने चकमार्ग पर मनरेगा द्वारा मिट्टी डलवाने, ग्राम केहरी नि. राज बहादुर ने असंक्रमणीय भूमि की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयसीमा में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सुरेन्द्र वीर, महेश चन्द्र, प्रेम सिंह, विमला देवी, नत्थूखान, निर्दोष देवी, अमित यादव, शीलेन्द्र सिंह, ईशा चरन, दाता राम को तोरई बीज की मिनी किट भी वितरित की।
          पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन थानाध्यक्षों को समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, डीसी मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here