पिकनिक मनाने निकले छात्र की सड़क हादसे में मौत, छात्रा घायल

 अहरौरा। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पट्टी कला स्थित फ्लाईओवर के पास शनिवार को दोपहर मेंं वाराणसी से लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकनिक मनाने दो बाइकों से जा रहे विद्यार्थियों में से एक बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार छात्रा गंंभीर रूप से घायल छात्रा हो गई। छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य विद्यार्थी गिरकर घायल हो गए।


वाराणसी में नीट की तैयारी कर रहे चार विद्यार्थी शनिवार को दोपहर में दो बाइकों पर सवार होकर लखनिया दरी जलप्रपात पिकनिक मनाने जा रहे थे। रास्ते में पट्टी कला स्थित फ्लाईओवर से आगे एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। इस हादसे में छात्र राहुल वर्मा (23) पुत्र उमेश वर्मा निवासी हिल्सा नालंदा बिहार की मौके पर मौत हो गई। उसी की बाइक पर सवार छात्रा रिचा ज्योति (21) पुत्री अवधेश कुमार निवासी कमच्छा वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी बाइक पर चल रहे सहपाठी यश त्रिपाठी (24) निवासी हरहुआ वाराणसी और अंजलि (21) पुत्री अनिल निवासी नेपाल हादसे के बाद बाइक सहित लड़खड़ा गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राहुल वर्मा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रिचा ज्योति के अलावा यश त्रिपाठी व अंजलि को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। बिहार निवासी राहुल इकलौती संतान था। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि राहुल के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। कार चालक मौके से फरार है। उसकी तलाश कराई जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here