मिर्जापुर। पड़री उपकेंद्र के नकटी मिश्रौती के यादव बस्ती में लगे 10 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर अधीक्षण अभियंता ने वहां के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया।
शुक्रवार को पूरे गांव में बिजली चली गई। पता चला कि अवर अभियंता ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज खोलकर घूम रहे हैं। इस पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से शिकायत की। उसके बाद कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता को मामले से अवगत कराया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता रामदास ने अवर अभियंता लवकुश यादव को निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता रामदास ने बताया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि केवल बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं की ही बिजली काटी जानी चाहिए। अवर अभियंता ने पूरे गांव की बिजली काट दी। इस पर संबंधित अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबन की अवधि में अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें