किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनकी समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए -: जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह

 मैनपुरी - जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों की शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज मुहैया कराया जाए, किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनकी समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वह पर्यावरण के मित्र बनें, खेतों में फसल अवशेष न जलायें, फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ खेतों की मिट्टी की सेहत भी खराब होती है, उपस्थित कृषक अन्य कृषकों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। उन्होने उपस्थित कृषकों का आव्हान करते हुये कहा कि रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से बचें, अंधाधुंध रसायनिक खादों के प्रयोग के कारण भूमि की जल शोधन क्षमता में कमी आई है, जिस कारण मिट्टी की नमी कम हुई है, फसलों में कीटनाशक के छिड़काव का सीधा प्रभाव मनुष्य के साथ-साथ जानवरों की सेहत पर भी पड़ा रहा है, किसान इससे बचें और जैविक खेती को बढ़ावा दें, फसल चक्र अपनाएं, मिट्टी का शोधन करें।
                श्री सिंह से किसान यूनियन की ओर से तिलक सिंह राजपूत ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिवृष्टि, वर्षा के कारण फसलों को हुये नुकसान का प्राथमिकता पर सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मॉग की, जिस पर उन्होने आश्वस्त किया कि सर्वे का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जायेगा, जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ होगा उन्हें क्षतिपूर्ति तत्काल मिलेगी, कुछ कृषकों द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में बताया, किसान दिवस में अधिशाषी अभियंता विद्युत के स्थान पर उप खंड अधिकारी उपस्थित थे, जिस पर उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि किसान दिवस में अधिशाषी अभियंता स्वयं उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का निदान करें, किसी भी कृषक को विद्युत विभाग के कारण कोई असुविधा न हो, किसान दिवस में जागीर नि. विमला देवी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, नगला कैथ नि. मेघसिंह ने खराब ट्रॉसफार्मर को बदलवाने की मॉग अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
         किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने अरविन्द कुमार, काशीराम, करन सिंह, नरेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, रीता देवी, सुशीला देवी, तिलक सिंह राजपूत, राधेश्याम, सिराज अजीज, साधना, सुमन देवी, सर्वेश कुमार, बादाम सिंह, उमेश चन्द्र, भावना देवी, दलवीर, शिवराम सिंह, रामशरन सहित 30 किसानों को निःशुल्क तोरई बीज मिनी-किट उपलब्ध करायी।    
           किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, कृषि वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी ए.के. चतुर्वेदी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजपाल भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, किसान संगठन के पदाधिकारी, कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here