बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए वाचरों ने किया प्रदर्शन

ड्रमंडगंज। छह माह के बकाये पारिश्रमिक के भुगतान के लिए वन विभाग के वाचरों ने बृहस्पतिवार को रेंज कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
उनका कहना था पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। अधिकारियों की तरफ से रक्षाबंधन से पहले बकाये वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बकाये का भुगतान आज तक नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह के अंदर बकाये का भुगतान नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में शामिल वाचर हृदय नारायण, सुरेंद्र बहादुर सिंह, गोपीनाथ, राम सहाय, शारदा प्रसाद, नन्हकू व दिनेश तिवारी ने बताया कि मार्च माह से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट पैदा हो गया है। परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उधर, उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम का कहना है कि वाचरों के छह माह के बकाये पारिश्रमिक के भुगतान के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here