राजगढ़ (मिर्जापुर)। नदीहार गांव में पक्की पैमाइश के बाद पत्थरगड़ी की गई। रविवार की शाम सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत पांच लोगों को पत्थर उखाड़ने के आरोप में पुलिस पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।
नदिहार गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की जमीन की कोर्ट के आदेश पर पक्की पैमाइश करने रविवार को नायब तहसीलदार लेखपाल के अलावा पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराई। पैमाइश के बाद पत्थरगड़ी की गई। इस बीच सपा की जिला पंचायत सदस्य आशा देवी ने प्रशासन पर गलत पैमाइश गलत करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इस पर महिला सिपाही आशा देवी व उनके चार समर्थकों को पकड़कर राजगढ़ थाने ले गईं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश पर पैमाइश करने पहुंची टीम के काम में बाधा पहुंचा रहे पांच लोगों को पकड़कर थाने लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें