मुंबई से लौटने पर बीमार युवक की डेंगू से मौत, 25 मरीज भर्ती

मिर्जापुर। डायरिया का प्रकोप कम हुआ तो अब डेंगू पीड़ित मरीज मिलने लगे हैं। मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डेंगू होने की बात बताई। युुवक की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल रहे। रोते हुए युवक का भाई बेहोश हो गया।
एक माह से जिले में डायरिया का प्रकोप था। राजगढ़, पटेहरा, मड़िहान के अलावा नगर क्षेत्र के मोहल्लों में भी काफी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में आए। मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में भी प्रतिदिन डायरिया के 10 से ज्यादा मरीज आ रहे थे। अब एक-दो मरीज ही आ रहे हैं। डायरिया के मरीज तो कम हुए हैं, परंतु अब डेंगू के मरीज बढ़ गए हैं। बृहस्पतिवार की दोपहर मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे उमेश (23) निवासी खैरा कला दुबार की इलाज के दौरान मौत हो गई। डाॅक्टर के मुताबिक वह गंभीर हालत में आया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा इंद्रमणि ने बताया कि उमेश मुंबई में काम करता था। पांच दिन पहले मुंबई से घर आया था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे लालगंज के निजी अस्पताल ले गए। वहां से वाराणसी के दो निजी अस्पताल ले गए। जहां जांच में डेंगू होने की बात सामने आई थी। उन्होंने निजी अस्पताल ने रेफर किया तो बीएचयू ले गए। वहां भर्ती नहीं किया गया तो उमेश को बुधवार को लेकर घर आए। बृहस्पतिवार की सुबह उमेश की तबीयत बिगड़ गई तो उसे लेकर मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, जिले में नौ अगस्त से अब तक मंडलीय अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में 50 से ज्यादा डेंगू संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं। वर्तमान में 25 मरीज भर्ती हैं। डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती तो हो रहे हैं, परंतु स्वास्थ्य महकमा उनको डेंगू का संभावित मरीज मान रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी संजय द्विवेदी का कहना है कि एलाइजा जांच में एक और किट से जांच में डेंगू के आठ मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अभी डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसके श्रीवास्तव का कहना है कि डेंगू के मरीजों के लिए 18 बेड और छह बेड के दो वार्ड बनाए गए हैं। इसमें 24 और एक मरीज दूसरे वार्ड में भर्ती है। अस्पताल में अभी 25 मरीज भर्ती हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। 40 बेड का नया डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here