मिर्जापुर जिले की सभी चारों तहसीलों में


मिर्जापुर। जिले की सभी चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 465 मामले आए। इनमें से मौके पर सिर्फ 30 का ही निपटारा हो पाया। इस दौरान पैमाइश, बिजली व वरासत से संबंधित ज्यादा मामले आए। लालगंज में अधिवक्ता पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की भी मांग की गई।



सदर तहसील में एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने समस्याएं सुनीं। यहां ज्यादातर मामले पैमाइश के आए। इस दौरान 93 मामले आए। मौके पर 12 का ही निपटारा हो पाया। लालगंज में सीडीओ विशाल कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कुल 269 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उसमें से 16 का मौके पर निपटारा किया गया। उपरौध अधिवक्ता समिति ने अधिवक्ता देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराए प्राथमिकी को जांच कराकर वापस लेने की मांग की। अमहा माफी गांव निवासी भरत लाल मिश्रा ने शिकायत की कि घर के सामने सड़क के किनारे नाली बनी हुई है। जिसे पाट दिया गया है। इससे बारिश का पानी घर में भर गया है। उन्होंने नाली साफ कराने की मांग की। चुनार में एडीएम भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह ने समस्याएं सुनीं। जमालपुर ब्लॉक के रेरुपुर ग्राम पंचायत के खेमईबरी गांव निवासी मीरा ने प्रार्थना पत्र देकर राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। कुल 57 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर दो का निपटारा हो पाया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह आदि मौजूद रहे। मड़िहान में एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने समस्याएं सुनीं। कुल 46 मामले आए। मौके पर एक भी मामले का निपटारा नहीं हो पाया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here