मिर्जापुर प्रदेश के औझोगिक विकास मंत्री एवं

मिर्जापुर। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री एवं मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक्शन में नजर आए। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कोन ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण, मतवार पुलिस चौकी इंचार्ज, हलिया थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों, लेखपाल और सफाईकर्मियों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उधर, शुक्रवार की शाम मझवां ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान सीएचसी कछवां के स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ भी जिलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।


उन्होंने अधिकारियों को भाजपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। कहा कि मनमानी करने वाले और सरकार के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाएं। मिर्जापुर में प्रवास के दौरान शनिवार को सुबह अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं। इस दौरान कोन ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने मंत्री को पत्र देकर कोन ब्लॉक में एक ही स्थान पर पिछले कई साल से तैनात एडीओ समाज कल्याण एवं कई सफाई कर्मचारियों को हटवाने एवं लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंडल अध्यक्ष हलिया पंकज सिंह चंदेल ने हलिया थाना और पुलिस चौकी में कई साल से तैनात उप निरीक्षकों पर लोगों को परेशान किए जाने, सरकार की छवि धूमिल किए जाने की शिकायत की। उन्होंने मतवार चौकी इंचार्ज और हलिया थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों को हटवाने की मांग की। इस पर मंत्री नंदी ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। इसी तरह बबुआ का पोखरा पुलिस लाइन निवासी राधेश्याम गुप्ता ने एक व्यक्ति पर जबरदस्ती उनके मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मकान को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। बाकी लोगों की समस्याएं सुनकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक रत्नाकर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, मनोज जायसवाल, लाल बहादुर सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here