मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्धारित केंद्रों का डीआईजी आरपी सिंह ने शनिवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया।



उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आरक्षी पुलिस भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के लिए जीडी बिनानी पीजी कॉलेज भरुहना, जुबली इंटर कॉलेज रमईपट्टी, जीआईसी इंटर कॉलेज, बीएलजे इंटर कॉलेज मुकेरी बाजार को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों का डीआईजी को डीआईजी ने शनिवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी ने संबंधित प्रधानाध्यापकों, केंद्र संचालकों के साथ बात कर निर्धारित मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर लगे सीसी कैमरों आदि की जांच कर जरूरी जानकारी ली। साथ ही परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश भी दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here