बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ’’एक पेड़ अपनी मां के नाम’’ अवश्य रोपित कर बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में अपना योगदान दें-: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री।


मैनपुरी - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वन महोत्सव के अन्तर्गत सैनिक स्कूल में अपने कर-कमलों से पौधा रोपित करते हुये कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के बच्चों, बुजुर्गों, सभी नागरिकों से आव्हान किया है कि ’’एक पेड़ अपनी मां के नाम’’ अवश्य रोपित करें। उन्होने कहा कि जिस तरीके से प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ हुई है, प्रकृति से भेद-भाव हुआ है, आज हम सब वातावरण में प्रदूषण बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, विकास की दौड़ में वन क्षेत्र घट रहा है, प्राकृतिक रूप से हम लोग अलग-थलग हो रहे हैं, उसी का परिणाम है कि कोरोना जैसी भयानक बीमारियां, विभिन्न प्रकार की विसंगतियां जो समाज के लिए पीड़ा-दायक है, समय-समय पर पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, घटते वृक्षों की संख्या को बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 01 पौधा रोपित कर उसकी देख-भाल करनी होगी, तभी हम आगे आने वाली पीढियांे को एक सुरक्षित, संरक्षित वातावरण दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना आसान है लेकिन उसका संरक्षण, देखभाल करना बेहद जरूरी है, हम सबको रोपित पौधों की देख-भाल करने में, उन्हें संरक्षित करने में काम करना होगा।
          पर्यटन मंत्री ने कहा कि वृक्षों के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुष्टि मिलती है, वृक्ष तापमान को सामान्य रखने, भूमि को बंजर होने से रोकने में महती भूमिका निभातें है, वृक्ष दूषित वायु को ग्रहण करके हमें शुद्ध एवं जीवनदायक ऑक्सीजन प्रदान करते है, हवा और पानी जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक वृक्ष हैं इसलिए वनों की सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने होंगे, देश की समृद्धि में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए राष्ट्र के हर नागरिक को स्वयं और राष्ट्र के हित के लिए वृक्षारोपण करना होगा।
     जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पौधा रोपित करते हुये कहा कि गत वर्ष मंत्री जी के कर-कमलों से सैनिक स्कूल में वृक्षारोपण की शुरूआत हुयी थी और इस बार भी उन्हीं के कर-कमलों द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होने कहा कि गत 01 वर्ष में जनपद की तस्वीर बदली है, तकरीबन 40 परियोजनाएं पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से संचालित है, जनपद में 01 हजार से अधिक क्षमता का ऑडिटोरियम, म्यूजिम, ओपन थ्रिऐटर, वी.वी.आई.पी. लॉज के निर्माण का कार्य संचालित है, संकिसा के पास काली नदी के तट पर जसराजपुर में भी तकरीबन 20 हे. भूमि पर मंत्री जी की अनुकम्पा से जनपद को बौद्ध संकुल से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है, इस प्रोजेक्ट की शुरूआज इसी वर्ष होगी, समान पक्षी विहार पर भी कार्य संचालित है, वहां पर भी भूमि की उपलब्धता के आधार पर वन विभाग कार्य करेगा, बहुत सारे कार्य जनपद में हुये हैं, शहर की वर्ष भर में नक्शा, तस्वीर बदली है, नगर के प्रत्येक चौराहे इस बात का गवाह हैं। उन्होने कहा कि सैनिक स्कूल के फेज-01 का कार्य मंत्री जी के दिशा-निर्देशन में पूर्ण हुआ, फेज-02 केे कार्य के लिए रू. 50 करोड़ का आगणन तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है, जिस पर बहुत जल्द स्वीकृति मिलेगी। उन्होने कहा कि कुछ समय पूर्व जनपद की कोई पहचान नहीं थी, लेकिन पिछले ड़ेढ वर्ष में 08 माह तक निरतंर प्रदेश के टॉप-10 की स्टेट ग्रेडिंग में शामिल रहा है और पहली बार प्रधानमंत्री एक्सीलेंसी एवार्ड के लिए चयनित हुआ है, प्रदेश में पहली बार जनपद फाइलन राउण्ड में भी शामिल हुआ, यह सब पर्यटन मंत्री के दिशा-निर्देशन में संभव हुआ है।    
     पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, जिलाधिकारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सैनिक स्कूल के सैनिक छात्र वैभव, नितिन, दिव्यांश एवं सैनिक स्कूल के शिक्षक सुनील पाठक, ईशु यादव, सुप्रभा चौहान, अजीत प्रताप सिंह, शशांक शेखर मिश्रा, अक्षय शुक्ला, असद मंसूरी को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनपद का सैनिक स्कूल दिनों-दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है, प्रथम वर्ष में ही सैनिक स्कूल के 52 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि जनपद को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र योग्यता, क्षमता, अनुशासन का पाठ पढ़कर इस देश के विकास में अपना योगदान दें।
            इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विकास नायक, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल ले. अग्निवेश पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष घिरोर विकास तोमर, उप प्रभागीय वनाधिकारी वंदना सिंह, सेक्शन फोरेस्ट ऑफिसर राजीव दीक्षित, वन क्षेत्राधिकारी विवेकानन्द के अलावा जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविन्द भदौरिया, अनुजेश प्रताप, उदय चौहान आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here