विकास खण्ड के तकनीकी सहायक वन क्षेत्र में पड़ने वाले कार्य स्टीमेट बनाकर कराये उपलब्ध
जिलाधिकारी ने पुनः लोंहदी नदी उदगम स्थल से सिरसी गहरवार तक किया भ्रमण कर निरीक्षण
मीरजापुर 20 जून 2024- सिटी विकास खण्ड के अन्तर्गत 11 ग्राम सभाओं से होते हुये लोंहदी नदी के जीर्णोद्धार का कार्य जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर कराया जा रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर तथा वन क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी, आज पुनः जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागयी वनाधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सिटी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लांेहदी नदी के उदगम स्थल बरकछा पहाड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उदगम स्थल से प्रारम्भ होने पर नदी का भू भाग वन क्षेत्र में पड़ने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था जिस पर जिलाधिकारी नेे निरीक्षण के दौरान प्रभारी वनाधिकारी को निर्देशित किया कि वन वन क्षेत्र वाले नदी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत कराया जायेगा शेष कार्य खण्ड विकास अधिकारी सिटी की देखरेख में ग्राम पंचायतो के सम्पन्न होगा। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के तकनीकी सहायक को वन क्षेत्र में पड़ने वाले नदी के भू भाग के जीर्णोद्धार के लिये स्टीमेट तैयार कर दो दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिरसी गहरवार होते हुये लोंहदी तक नदी पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्रामो में जीर्णोद्धार के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होने कहा कि राजस्व/अभिलेखो में दर्ज नदी के चैड़ाई के भाग को खोदाई किया जाए तथा पूरे नदी के भीटे पर वृक्षारोपण भी कराया जाए।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने उक्त नदी पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का छीतपुर में जाकर प्रगति का कार्य का निरीक्षण तथा सम्बन्धितो को कार्य में तेजी लाने के साथ ही मानसून आने के पूर्व कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सिटी शरद कुमार उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें