सूत्रों से:- जनपद जालौन में मनरेगा योजना बनी लूट घसोट की योजना, जिम्मेदार मोन?

सूत्रों से:- जनपद जालौन में मनरेगा योजना बनी लूट घसोट की योजना, जिम्मेदार मोन?
आए दिन मनरेगा में भ्रष्टाचार की खबरे प्रकाशित होने के बाबजूद भी सुस्त पड़े जिम्मेदार नहीं उठाते ठोस कदम, ऐसा ही एक मामला जनपद जालौन के विकास खंड डकोर की ग्राम पंचायत चिल्ली में देखने को मिला, जहा पर उचित दर विक्रेता मॉडल शॉप का कार्य मनरेगा की वेबसाइट पर निर्माणधीन चल रहा है, लेकिन जब कार्य के NMMS पर  श्रमिको की उपस्थिति लगाने के पश्चात कार्य स्थल पर देखा तो कोई भी नया कार्य नही चल रहा था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों से ली तो उन्होंने कथित तौर पर बताया कि काफी दिनो से यह कोई काम नही हुआ है, जब कि उक्त कार्य के मस्टर रोल वा NMMS दिनांक 30 मई 2024 से किए जा रहे है, सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत चिल्ली में जो जिम्मेदारों द्वारा मोटा कमीशन लेकर उक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा करवा कर अब फर्जी NMMS कर कार्य की खाना पूर्ति की जा रही है, ग्राम पंचायत चिल्ली में चल रहे नियम विरुद्ध कार्य की जानकारी जब सचिव इंद्रजीत राणा जी से लेनी चाही, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए गोल मोल बाते करते हुए कहा कि मनरेगा नियमो के अनुसार काम कही नही होता है, उक्त मामला उच्य अधिकारियो के संज्ञान में जाने के बाद देखते है क्या कारवाही होती है या ऐसे ही भ्रष्टाचारियों का खेद अधिकारियो की नाक के नीचे चलता रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here