गमादेवी मंदिर पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ -:


 करहल/सहन:  रविवार को कलश यात्रा के साथ  ग्राम  सेंहार स्थित गमादेवी मंदिर में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रविवार को ग्राम सेंहार में श्री मद्भागवत कथा से पूर्व मंदिर गमादेवी से कलश यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे D.J. धार्मिक धुनों को बिखेरता चल रहा था जिसके पीछे श्रद्धालु झूमते हुये चल रहे थे। तत्पश्चात परीक्षित शिवराज सिंह पाल सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण धारण किये चल रहे थे जिनके पीछे 51 कन्यायें पीले वस्त्र पहने सिर पर कलश धारण किये हुये चल रहीं थी। जहां विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच कलशों को भरा गया। जहां से कलश यात्रा पुनः श्रीमद्भागवत कथा पंडाल पहुंची। कथा पंडाल में कलशों की स्थापना की गई। तत्पश्चात आचार्य पं० कोमल दीक्षित द्वारा हवन- पूजन कराया गया। इस अवसर पर अखलेशवती पाल, नेत्रपाल सिंह पाल, मुन्नी देवी,सरनाम सिंह पाल, बाबू राम सिंह पाल, सुरेश सिंह, सोनेलाल पाल ,रामदास ( भगत ), राजेश सिंह पाल ( सरकार नर्सिंगहोम आगरा ) 
रामू पाल, विपिन पाल, सौरभ पाल, यश पाल , ओमवीर पाल, भूपेंद्र पाल, शैलेंद्र पाल, बंटू पाल, बोबी पाल, एवरन पाल, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here