ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया मॉक अभ्यास
मीरजापुर 20 जून 2024- मीरजापुर में लगे कालीखोह (विंध्याचल) रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति में होने पर बचाव के रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस विभाग, एन०डी०आर०एफ, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य हितधारकों ने कालीखोह स्थित रोपवे पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया | इस मॉक अभ्यास कि भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एन०डी०आर०एफ 11 बटालियन उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (भूo/राo) सत्य प्रकाश सिंह, के द्वारा दिनांक 19 जून 2024 को टेबल टॉप एक्सरसाइज के माध्यम से तैयार किया गई थी l
मॉक अभ्यास कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (भूo/राo) सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एन०डी०आर०एफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग द्वारा कुछ ऐसी स्थिति (पटकथा) बनाई गयी जिसके अनुसार यह प्रतीत हुआ कि रोपवे फेल हो जाने के कारण रोपवे ट्रॉली में कुछ लोग फंस गए हैं एवं रोपवे स्थल पर आग लग गयी है l तत्क्रम में मॉक अभ्यास में एन०डी०आर०एफ द्वारा रोपवे रेस्क्यू करके प्रभावितों को बचाया गया एवं अग्निशमन विभाग द्वारा लगी हुई आग पर काबु पाया गयाl
उप कमांडेंट, एन०डी०आर०एफ 11 बटालियन संतोष कुमार की अगुवाई में एन०डी०आर०एफ टीम ने इस संयुक्त मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस पूरे मॉक अभ्यास को *इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम* के तहत किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया गया|
इस माक एक्सरसाइज में सत्य प्रकाश सिंह अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संतोष कुमार उप कमांडेंट (एनडीआरफ), डॉ वीरेंद्र कुमार चिकित्साधिकारी (स्वास्थ्य विभाग), अनिल प्रताप सरोज अग्निशमन अधिकारी, अंकुर गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ, निरीक्षक इन्द्रदेव कुमार (एनडीआरफ), निरीक्षक शिवपूजन सिंह (एनडीआरफ), दयाशंकर ओझा एसoओ विंध्याचल एवं एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रभारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें