संचारी रोग अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकास अधिकारी पं0 मझवा, छानबे, पहाड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अहरौरा को शो-काज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

संचारी रोग अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकास अधिकारी पं0 मझवा, छानबे, पहाड़ी, अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका अहरौरा को शो-काज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश 

लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करना करे सुनिश्चित -जिलाधिकारी

मीरजापुर 21 जून 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकास अधिकारी पं0 मझवा, छानबे, पहाड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अहरौरा शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बुखार के रोगियों, आइ0एल0आइ0 (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसी के साथ क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहाँ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, निर्धारित प्रपत्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराई जाएगी। माह जुलाई में एक्यूट डायरियल डिजीजेज (दस्त रोग) के संचरण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने साथ ओ0आर0एस0 पैकेट तथा क्लोरीन की गोलियां भी रखेंगे, ताकि कोई लक्षणयुक्त व्यक्ति खोजे जाने पर तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इसी के साथ फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री को विशेषकर खुले हुए खाद्य पदार्थ जैसे बेकार सड़े हुए फल-सब्जी इत्यादि एवं असुरक्षित तरीके से तैयार किए जा रहे ताजा फलों, गन्ने के जूस इत्यादि पर नियंत्रण करने का भी कार्य संपादित किया जाएगा। उन्होने कहा कि आशा द्वारा पूर्व में ई-कवच पर अंकित विवरण का उपयोग कर सकती हैं, अथवा आवश्यकतानुसार सूचना अद्यतन कर सकती हैं अथवा नए सिरे से पूर्ण विवरण भर कर आभा सृजित किया जाएगा। इस तरह से प्रत्येक व्यक्ति/परिवार को आभा सृजन से अनिवार्य रूप से संतृप्त किया जाएगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here