मिर्जापुर की रैली में PM मोदी ने बताया

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है। इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। इस बार ये बुढ़वा मंगल और भी विशेष है, क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है, जब बजरंगबली के भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। ये इतनी बड़ी खुशी है कि सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होते होंगे। 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर, बजरंग बली की खुशी, ये मंगल अवसर किसके कारण आया? ये पुण्य काम किसने किया? इतना बड़ा पुण्य काम आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज राम मंदिर भी बना है। जैसा योगी जी ने कहा कि यहां मां विंध्यवासिनी का भव्य नव्य कॉरिडोर भी बन रहा है। संयोग देखिए 4 जून को भी बड़ा मंगल है। 6 चरणों में देश ने तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की बहुत मजबूत सरकार बनाना पक्का कर दिया है। भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया, इसका सीधा-सीधा कारण नेक नीयत, नेक नीतियां और नेशन फर्स्ट है।

पीएम ने एक उदाहरण देकर बताया, जब हम अपना घर बनवाते हैं तो एक मिस्त्री को तय कर रख लेते हैं, लेकिन क्या हर महीने मिस्त्री बदलते हैं। अगर हर महीने मिस्त्री बदलने लगे तो फिर घर बनेगा क्या, जो घर बनेगा वो दिखाने या रहने लायक या अच्छा बनेगा क्या? बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते। ये सपा-कांग्रेस-इंडी गठबंधन कहता है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री? क्या कोई पांच साल में पांच प्रधानमंत्री रखता है क्या? जब कोई प्रधानमंत्री कुर्सी बचाने में ही लगा रहेगा, तो क्या मजबूत देश बना सकता है? इसलिए देश ने तय किया है कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए। तभी एनडीए को इतना भारी जनादेश मिल रहा है। समाजवादी पार्टी को वोट कर कोई भी अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here