एटा : अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JCB सहित दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़े



एटा(ब्यूरो) जलेसर पुलिस ने बुधवार की रात्रि को अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तेज तर्रार इंस्पेक्टर आर0के0 सिंह ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन करते हुए गाँव सराय नीम से एक जे.सी.बी. मशीन, मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर थानास्तर से वैधानिक कार्यवाही की गई है। आपको बतादें कि हाल ही में तहसील जलेसर क्षेत्रान्तर्गत लगातार अवैध मिट्टी खनन के सम्बंध में निरन्तर विभिन्न माध्यमों एंव दूरभाष पर प्राप्त हो रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने निर्देश जारी कर उपजिलाधिकारी जलेसर जगमोहन गुप्ता द्वारा तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाये जाने की बाबत 23 मई 2024 से 31 मई 2024 तक थानावार टास्क फोर्स की टीमें गठित की थीं। एसडीएम द्वारा नव गठित टास्क फोर्स प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अवैध मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया था साथ ही टास्क फोर्स के सभी सदस्य अवैध मिट्टी खनन के परिवहन के विरूद्ध प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही विषयक, सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिससे उक्त सूचना से प्रतिदिन जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (खनिज) को अवगत कराया जा सके। उसी दिन से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये जलेसर पुलिस ने अवैध खनन पर कानूनी हंटर चलाया है जिससे अब खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। विगत 05 दिवस पूर्व भी प्रभारी निरीक्षक जलेसर आर०के० सिंह द्वारा मय पुलिस बल के ग्राम बढावली से 01 JCB और 04 ट्रेक्टर सीज कर पूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है ।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here