सितंबर तक पूरा कराएं अमृत भारत योजना के काम

 चुनार। अपर रेल महाप्रबंधक जेएस लाकरा ने बुधवार को चुनार जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को सितंबर माह तक पूरा कराने का निर्देश दिया।


अपर रेल महाप्रबंधक प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से उतरने के बाद वे रेलवे परिसर स्थित टिकट घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपणन निरीक्षक से मार्च महीने में एटीवीएम से टिकट बिक्री की धनराशि तथा रिजर्वेशन काउंटर से हुई टिकट बुकिंग की धनराशि के अलावा मालगाड़ी से होने वाली आय के बारे में जानकारी ली। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि एटीवीएम से 15 हजार रुपये तथा रिजर्वेशन काउंटर से 15 लाख रुपये मूल्य के टिकट की बिक्री हुई है। उन्होंने जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत प्रथम चरण के निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उसे हर हाल में सितंबर माह तक पूरा कराने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को चुनार जंक्शन की आय में वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाने की भी बात कही। रिजर्वेशन काउंटर दोपहर दो बजे के बजाय शाम तक खोलने के लिए संबंधित अधिकारी से विचार करने को कहा। साथ ही वहां स्थित यार्ड में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन संरक्षा, सुरक्षा के साथ ही यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। आने वाले दिनों में चुनाव जंक्शन काफी विकास कार्य दिखेंगे। तीसरी लाइन का काम भी तेजी से चल रहा है। करीब एक घंटे तक निरीक्षण के बाद अपर महाप्रबंधक प्लेटफाॅर्म नंबर चार से अपने विशेष सैलून से ब्रांच लाइन की ओर रवाना हुए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीईएन अमित कुमार, सहायक मंडल अभियंता अभिषेक सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here