पीएम ने तीन रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण

मिर्जापुर। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के तहत बने न्यू मिर्जापुर, न्यू अहरौरा तथा न्यू डगमगपुर रेलवे स्टेशन का मंगलवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदबाद से वर्चुअल लाकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने देश भर में 85 हजार करोड़ रुपये की लागत की करीब छह हजार परियोजनाओं के साथ ही मिर्जापुर जिले के न्यू डगमगपुर, न्यू मिर्जापुर, न्यू अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के दौरान मिर्जापुर में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत बने न्यू डगमगपुर स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 191813 करोड़ रुपये की 5811 से अधिक रेल परियोजनाओं पर राज्य में काम प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश में 3900 करोड़ रुपये लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से यमुना ब्रिज-प्रयागराज रेलखंड और 1920 करोड़ रुपये मिर्जापुर क्षेत्र में जिवनाथपुर से जिगना तक काम चल रहा है। इसी तरह से 29 करोड़ रुपये की लागत से न्यू मिर्जापुर स्टेशन, 38 करोड़ रुपये से न्यू डगमगपुर स्टेशन, 34 करोड़ से न्यू अहरौरा स्टेशन पर हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है।

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर राष्ट्रीय रेल योजना के तहत शत प्रतिशत विद्युतीकरण, अधिक दबाव वाले मार्गों की मल्टी ट्रैकिंग, दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलखंड पर गति को 160 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने, सभी स्वर्णिम चतुर्भुज गोल्डन डायगोनल मार्गों पर गति को 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने और सभी लेवल क्रासिंग को समाप्त करना है। इस दौरान राज्यसभा सांसद राम सकल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, डीआरएम प्रयागराज विवेक सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, न्यू अहरौरा रोड स्टेशन पर लोकार्पण समारोह में मौजूद लोगों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। अतिथियों का स्टेशन अधीक्षक ज्ञान सिंह ने स्वागत किया। गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह, लक्ष्मी गुप्ता,धनंजय सिंह, शकील अहमद, अतुल कुमार वर्मा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार सिंह एवं दीपक कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here