शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त,

शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त,

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन कहा की  25 मार्च को होली पर्व के दृष्टिगत होली के दिन तथा उसके बाद तक हिन्दू धर्मालम्बियों द्वारा जुलूस निकाले जाते है तथा रंग, गुलाल आदि डाले जाते है जो अन्य सम्प्रदायों के व्यक्त्तियों पर पड़ जाने से साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने होली पर्व के व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सभी अधिकारियों अपने आदेश के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनपद के कई स्थानों पर यह भी देखने में आया है कि हुल्लड़बाजों द्वारा चलती बसों, रेलगाड़ियों आदि पर कीचड़, गुब्बारे एवं पत्थर आदि फेंके जाते है जिससे यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्पत्ति को भी क्षति पहुँचती है। प्रदेश के विभिन्न भागों में हाल ही में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि जनपद में होली के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उस पर कड़ी दृष्टि रखी जाये। होली के त्यौहार पर सफाई जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता तथा आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाये। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पूरे जनपद में द0प्र0सं0 की धारा 144 प्रभावी है जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र में तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ सभी संवेदनशील स्थानों का व्यापक भ्रमण करेंगे तथा त्यौहार रजिस्टर का परीक्षण करके विवादित संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करेंगे तथा किसी विवाद के प्रकाश में आने पर उसका त्वरित निराकरण होलिका दहन के पूर्व अवश्य कर लिया जाये। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के मार्गों की विशेष जानकारी कर मार्गों पर कोई अवरोध हो तो उसे हटवाना सुनिश्चित किया जाये। जुलूस के मार्गों पर कोई मस्जिद आदि स्थित है तो उस स्थान पर विशेष सतर्कता बरती जाय। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र के तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने उप खण्डों के अन्तर्गत पड़ने वाले आग्नेयास्त्र एवं मदिरा की दुकानों को त्यौहार के दिन बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे तथा विस्फोटक पदार्थों के बिक्रय पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर इस त्यौहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों, भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों तथा यात्रियों एवं राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु बस/रेलवे स्टेशनों के आस-पास समुचित पुलिस बल की व्यवस्था करेंगे तया क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ लगाने हेतु आदेश निर्गत करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी मीरजापुर अपनी टीम के साथ भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि अवैध शराब कही पर न बिके साथ ही साथ यह भी सुनश्चित करेंगे कि त्यौहार के दिन मदिरा की दुकाने बन्द रहे। अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपनी टीम के साथ शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग करते यह सुनिश्चित करेंगे कि कही पर भी मिलावटी सामग्रियों की बिक्री न होने पाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई, जलापूर्ति व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिन क्षेत्रों में जल की आपूर्ति उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा की जाती है उन क्षेत्रों में अधिशासी अभियन्ता जल निगम मीरजापुर जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वितीय/चुनार, मीरजापुर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश जारी करेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मीरजापुर जनपद के समस्त तहसीलों एवं थानों से समन्वय स्थापित रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। होली के त्यौहार के अवसर पर मदिरापान, कीचड़, गुब्बारा व पत्थर आदि फेकने से घटित दुर्घटनाओं के अतिरिक्त बीमारी आदि की दशा में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के सभी अस्पतालोंध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालय खोले रखने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत करेंगे तथा जिला अस्पताल में डाक्टरों की ड्यूटी के साथ-साथ आपातकाल कक्ष भी खोले रखेंगे। होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट्स सामान्य रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसीलों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार नायब तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगा सकते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारीगण अपने ड्यूटी क्षेत्र के मुख्यालय पर समय पूर्व पहुँच जायेंगे तथा त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से गन्तव्य पर वापस जायेंगे। ड्यूटी पर नियुक्त जिन अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हें प्रभारी अधिकारी नजारत वाहन उपलब्ध करायेंगे। जिन अधिकारियों के पास वाहन उपलब्ध है वे अपने वाहन का उपयोग करेंगे तथा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स को दो-दो आर्म्स गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here