परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 16 से

मिर्जापुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 16 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी।
इसी प्रकार पहले दिन कक्षा छह से कक्षा आठ तक की कक्षाओं की क्राफ्ट, कला, कृषि और स्काउट गाइड की परीक्षा होगी। कक्षा एक की सभी परीक्षाएं मौखिक होंगी। कक्षा दो और तीन की मौखिक तथा लिखित दोनों परीक्षाएं होंगी। 17 मार्च को रविवार है। अगले दिन 18 मार्च को हिंदी तथा गणित विषय की परीक्षा होगी। सभी परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद 22 से 25 मार्च तक मूल्यांकन होगा। साथ ही परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। परीक्षाफल का वितरण 31 मार्च को समारोह आयोजित कर किया जाएगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाएं निर्धारित समय से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here