हाईवा की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

 अदलहाट। वाराणसी-शक्ति नगर राजमार्ग पर खजुरौल गांव के पाय शुक्रवार की सुबह छह बजे लकड़ी का चूर्ण लेकर जा रही ट्रैक्टर में हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राम बचन यादव (45) शुक्रवार की सुबह सोनभद्र से ट्रैक्टर पर लकड़ी का चूर्ण लादकर ले वाराणसी जा रहा था। इसी बीच खजुरौल गांव पोखरे के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लकड़ी के चूर्ण का गट्ठर चालक के ऊपर गिर गया। दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गट्ठर को हटवा कर चालक के शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। रामबचन की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। बड़े बेटे ने शिवेंद्र यादव ने तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक रामबचन तीन बेटे और एक बेटी का पिता था। थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि बेटे ने की तहरीर पर आरोपी हाईवा चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here