पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं

 विंध्याचल। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को सुबह अप लाइन पर आई पटना-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में धुंआ निकलने लगा। धुआं निकलने के कारण अलार्म बजने लगा। इसके बाद ट्रेन के कर्मचारी ने वाकी-टाकी से स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

सी कोच में लगे ट्रांसफार्मर में शाॅर्ट सर्किट से धुआं निकल रहा था। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तार निकाल गड़बड़ी दूर की। इसके चलते ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। इसके बाद ट्रेन मुंबई के लिए रवाना हुई। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पटना से आ रही पटना-कुर्ला एक्सप्रेस (13201) सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खड़ी हुई तो अचानक एसी कोच में फायर अलार्म बजने लगा। ट्रेन के एसी कोच में शाॅर्ट सर्किट के कारण धुंआ निकलने लगा था। फायर अलार्म बजने से एसी कोच में मौजूद यात्रियों में खलबली मच गई और यात्री ट्रेन से बाहर आ गए।ट्रेन के अंदर मौजूद कर्मचारी ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर तत्काल रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने तार निकालकर मरम्मत कार्य पूरा किया। मरम्मत होने के बाद सुबह सात बजकर 20 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक इरफान सिद्दीकी ने बताया कि पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के एसी कोच के ट्रांसफार्मर में शाॅर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा था। उसकी मरम्मत कराई गई। इस कारण ट्रेन एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here