सामूहिक विवाह के 152 आवेदन निरस्त

 मिर्जापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 1284 लोग आवेदन किए थे। समाज कल्याण विभाग ने भौतिक सत्यापन में खामी मिलने पर 152 आवेदन को निरस्त कर दिया। विभाग के मुताबिक सत्यापन के दौरान उम्र कम होने, विवाहित होने, आधार कार्ड और बैंक पासबुक सही नहीं पाए जाने पर आवेदन निरस्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले के 1456 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 1132 जोड़ों का विवाह हो चुका है। मार्च से पहले लक्ष्य को पूरा करने के लिए पात्रों की सूची बनाई जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए ग्रामीण व नगर क्षेत्र से 1284 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। सत्यापन के बाद 152 आवेदन निरस्त कर दिए गए। आवेदन का कड़ाई से जांच कराई जाती है।



मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थी को 51000 रुपये का लाभ मिलता है। विभाग की ओर से पैतीस हजार सीधेउनके खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार उपहार सामग्री और छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। जिले में योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सबसे अधिक 1559 जोड़े सात फेरे लिए थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here