गैरहाजिर मिले सफाई कर्मी, एडीओ पंचायत ने रोका वेतन
मांडा प्रयागराज। ड्यूटी से गायब मिले दो सफाई कर्मी के खिलाफ एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय ने कार्रवाई की। वेतन रोकने की संस्तुति करते हुए अफसरों को पत्र लिखा। एडीओ पंचायत की ताबड़तोड़ कार्रवाई से ड्यूटी से गायब रहने वाले सफाई कर्मी में हड़कम्प मचा रहा। बुधवार को एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय के निरीक्षण में भरारी द्वितीय गांव में तैनात सफाईकर्मी अजय कुमार मौर्या अनुपस्थिति मिले। इसी तरह सिरौठी गांव में तैनात सफाईकर्मी धर्मराज मौर्या गैरहाजिर मिले। एडीओ ने वेतन रोकने की संस्तुति की।
जागो न्यूज़ संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें