अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज महुवारिया से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मीरजापुर 10 नवंबर 2023- अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज महुवारिया से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जन प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरुकता रैली में लगभग 600 छात्र-छात्राओं के साथ सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयुर्वेद विभाग, यूनानी विभाग एवं होम्योपैथी विभाग के जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डाॅ अख्तर जहाँ के साथ चिकित्साधिकारियों नें भी सहभागिता की। रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में रैली का समापन नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ श्रीकान्त रजक सहित विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें