मीरजापुर ! प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के असमायिक निधन पर केन्द्रीय मंत्री सहित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मौन रहकर दी गयी श्रद्धांजलि

प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के असमायिक निधन पर केन्द्रीय मंत्री सहित अधिकारियों  कर्मचारियों द्वारा मौन रहकर दी गयी श्रद्धांजलि

मीरजापुर 09 नवंबर 2023- प्रभारी  जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल के आसमायिक निधन पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में शोक सभा आयोजन किया गया। शोक सभा में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पहुंचकर शोक सभा में शामिल होते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, परियेाजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, स्वच्छता क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट व विकास भवन के सभी कर्मचारी व अधिकारीगण द्वारा भी उक्त अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here