दीवानी न्यायालय के सभागार में विधि अधिकार/जागरूकता शिविर का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
मीरजापुर 09 नवम्बर 2023- विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक न्याय सबके लिए और मोबाईल ऐप्लीकेशन हर लीगल गाईड से सम्बन्धित रैली जेसी कन्या इण्टर कालेज एवं माता प्रसाद माताभीख इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं, आभा फाउण्डेशन प्रबन्धक/सचिव श्री अमित श्रीनेत एवं अन्य सदस्यों की रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल ने हरी झण्डी दिखाकर दीवानी न्यायालय परिसर से शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। और दीवानी न्यायालय के सभागार में विधि अधिकार/जागरूकता शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनमोल पाल तथा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लाल बाबू यादव और डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेश अध्यक्ष श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण/मध्यस्थगण/पैनल लायार तथा पीएल.वी. गण एवं आभा फाउन्डेशन के प्रबन्धक/सचिव, छात्रसंघ अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए बताया कि माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में 09 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य ‘न्याय सब के लिये और मोबाईल एप्लीकेशन’ हर लीगल गाईड’, राष्ट्रीय टोल फ्री नं0 15100 तथा विधिक अधिकारों, नालसा व सालसा की योजनाओं के अनुरूप गरीब असहायों को ज्यादा से ज्यादा विधिक न्याय दिलाना हम सब का कर्तव्य है। प्रधान न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की स्थापना 09 नवम्बर को माननीय न्यायालय द्वारा की गयी थी, जिसमें विधिक सेवायें क्या है और पात्रता के आधार पर निःशुल्क विधिक सहायता किसको प्रदान की जायेगी की शक्ति प्रदान की गयी है उसे आत्सात करने की आवश्यकता है। नोडल अधिकारी श्री वायु नन्दन मिश्र ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 09 नवम्बर को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की विधिक सेवायें निहित है के शक्तियों का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा गरीबों असहायों की सहायता की जा सकती है। सचिव श्री लाल बाबू यादव ने बताया कि गरीबो असहायों की सहायता शिविर के माध्यम से, तथा आगामी 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से तथा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर ग्रामीणजनो से सम्पर्क स्थापित कर नालसा व सालसा, केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से आमजन की सहायता कर सकते है। विधिक सेवा जागरूकता गोष्ठी में प्रथम अपर जिला जज श्रीमती रचना अरोरा, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट श्री बलजोर सिंह, विशेष न्यायाधीश पाक्सो श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी, तृतीय अपर जिला जज श्री चन्द्र शेखर मिश्र, अपर जिला जज/एफ.टी.सी. श्री चन्द्रगुप्त यादव, सिविल जज (जू.डि.) सुश्री ललिता यादव, सुश्री गीतिका सिंह, सुश्री अनिमा मिश्रा, सुश्री प्रियंबदा लाल, सुश्री शिवानी चैधरी, व0सहा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव टीचर, श्रीमती रेखा कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, श्रीमती आरती पाल, आभा फाउण्डेशन के सदस्य प्रवीण द्विवेदी, शिवम श्रीवास्तव, मध्यस्थ्यतगण, पैनल लायर, पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।
एक टिप्पणी भेजें