मा0 केन्द्रीय मंत्री के दिशा निर्देश के क्रम में पहाड़ी विकास खण्ड में चैपाल लगाकर ग्रमीणो की सुनी गयी समस्याएं
मीरजापुर 10 नवंबर 2023- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विगत दिनांक 09 नवम्बर 2023 बृहस्पतिवार को मझवा विधानसभा के विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम भोजपुर में भग्गन सिंह ठाकुर के पुत्र के मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने तथा मझवा विधानसभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा पटेल के यहां पहंुचने पर काफी संख्या में ग्रामवासी मा0 केन्द्रीय मंत्री से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत पर मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी को दूरभाष पर निर्देश देते हुये कि दिनांक 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को ही ग्राम भोजपुर पहाड़ी में चैपाल/कैम्प लगाकर लोगो की समस्याए सुनते हुये उनका निराकरण कराया जाय। मा0 मंत्री द्वारा यह भी निर्देश दिया गया था कि चैपाल में यदि पेंशन, आवास, राशन कार्ड, शौचालय आदि जन कल्याणकारी योजनाओं सहित किसी योजना का यदि आवेदन कराना है तो उन्हे आवेदन कराते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय।
उक्त निर्देश के अनुपालन में आज ग्राम भोजपुर पहाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चैपाल का आयोजन किया गया। उक्त चैपाल में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणो की शिकायतो/समस्याओं को सुना गया। आयोजित चैपाल में सभी सहायक विकास अधिकारी व सचिव ने अपने-अपने विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा डेंगू व फैलने वाली बीमारियों की सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आयोजित चैपाल में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया एवं आठ शिकायतों में राशन कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन आवेदन कराते हुये शेष पांच शिकायतों में उनके उनके दस्तावेजो में त्रुटि होने के कारण व उनमें सुधार कराते हुए शीघ्र ही उनका भी आनलाइन आवेदन करते हुए राशन कार्ड बनवा दिया जाएगा। इस अवसर ग्राम प्रधान रमाशंकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा पटेल, अपना दल एस के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल व राधेश्याम उपस्थित हरें।
एक टिप्पणी भेजें